एनसीसी बंद करने व फायरिंग रेंज नहीं होने पर छात्रों का गुस्सा फूटा

खबरें अभी तक। दादरी के जनता कालेज में फायरिंग रेंज नहीं होने पर एनसीसी बंद करने के विरोध में एनसीसी कैडेटस और विद्यार्थियों ने कक्षाओं का बहिष्कार करके रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कहा कि ऐसे में उनको काफी नुकसान उठाना पड़ेगा और भविष्य में एनसीसी से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रहना पड़ सकता है। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि एनसीसी की बहाली होने तक कक्षाओं का बहिष्कार जारी रहेगा।  जनता कालेज के एनसीसी कैडेटस व विद्यार्थियों ने आज सुबह कक्षाओं का बहिष्कार करते हुए रोष प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने कालेज प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कालेज में फायरिंग रेंज नहीं होने के चलते एनसीसी को बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि फायरिंग रेंज नहीं होने के कारण एनसीसी कैडेटस को भिवानी जाना पड़ता है।

छात्राओं को सबसे ज्यादा परेशानियां हो रही हैं। एनसीसी होने पर विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाएं व अन्य लाभ का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। एनसीसी कैडेटस रेखा, स्वीटी, संदीप व विकास इत्यादि ने कहा कि कालेज प्रबंधन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाएं। जिसके कारण उन्हें खासी परेशानियां आ रही हैं। अगर जल्द ही समाधान नहीं किया गया तो कक्षाओं का बहिष्कार अनिश्चितकालीन कर दिया जाएगा। वहीं कालजे प्राचार्य यशवीर सिंह ने बताया कि फायरिंग रेंज को लेकर जिला प्रशासन से प्रमिशन मांगी गई थी। लेकिन प्रमिशन नहीं मिलने पर एनसीसी कंपनी कमांडर द्वारा एनसीसी को बंद करने के बारे पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन व कंपनी कमांडर से पत्र व्यवहार चल रहा है। जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा।