मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने किया पराला सेब मंडी का दौरा, सेब बागवानों को आ रही समस्याओं का लिया जायजा

ख़बरें अभी तक: प्रदेश में सेब सीजन जोरो पर है लेकिन बारिश के कारण सड़के टूटने से सेब बागवानों को फसल मंडियों तक पहुँचाने में दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है. सरकार सड़कों को बहाल करने में जुटी हुई है अब केवल 2 फीसदी सड़के ही बंद है जिन्हें खोलने का कार्य भी प्रगति पर है प्रदेश की जयराम सरकार बागवानों की समस्याओं को भलीभांति जानती है यह बात प्रदेश सरकार के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने शिमला जिला के गुम्मा में पराला मंडी का नरीक्षण करने के दौरान आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. नरेद्र बरागटा ने कहा की पूर्व कांग्रेस की सरकार ने पराला मंडी का उद्घाटन कर केवल अपने नाम का फट्टा लगा दिया लेकिन यंहा पर मुलभुत सुविधाओं का इंतजाम नहीं किया.

पराला मंडी में हाई टेक मंडी बननी थी लेकिन पूर्व कांग्रेस सरकार ने इसके लिए कुछ भी कार्य नही किया. भाजपा सरकार के समय में पराला मंडी में पार्किंग ,सीए स्टोर ,प्रोसेसिंग प्लांट ,पुलिस चौकी और बैंक की व्यवस्था प्रस्तवित थी लेकिन सरकार जाने की वजह से काम पूरा नही हो पाया .कांग्रेस बागवानों की हितेषी होने की बात करती है मंडी के हालत देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस सरकार बागवानों के बारे में कितना सोचती है. प्रदेश की जयराम सरकार से मंडी में मुलभुत सुविधाओं को दिलाने का विषय उठाया जायेगा जिससे क्षेत्र के बागवानों को लाभ हो सके.