रुद्रपुर: अवैध देशी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक: रुद्रपुर में थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने अवैध देशी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से अवैध शराब बनाने के उपकरण समेत खाली पव्वे, IGL के होलोग्राम, सील सहित शराब बनाने का काफी सामान बरामद किया है। आपको बता दें कि जिला पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है । जिसमें ट्रांजिट कैम्प पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने ट्रांजिट कैम्प के G Block में एक घर से नकली देशी शराब बनाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया और मौके से अवैध शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए।

मुखबिर की सूचना पर ट्रांजिट कैम्प थानाध्यक्ष ने छापेमारी की जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। ट्रांजिट कैम्प के G Block में एक घर मे छापेमारी की गई। जहां अवैध देशी शराब बनाने का काम किया जा रहा था। फैक्ट्री से 4 जरकिन में एल्कोहल, पव्वे अवैध देशी शराब, 1340 ढक्कन इंडियन ग्लूकोल्स लिमिटेड , उत्तराखंड आबकारी 2096 लेबल चीट , पिकनिक मसालेदार देशी शराब और 67328 होलोग्राम उत्तराखण्ड आबकारी के बरामद हुए और दो आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम संजीव बढ़ई और संजू साना ट्रांजिट कैम्प रूद्रपुर बताया। जबकि मुख्य आरोपी शुभम साना मौका देख भागने में कामयाब रहा। एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है।