ऑटो सेक्टर में मंदी का असर देहरादून में भी

खबरें अभी तक। देश का ऑटोमोबाइल सेक्टर पिछले एक साल से मंदी के दौर से गुजर रहा है. जिसका असर प्रदेश के ऑटोमोबाइल मार्केट पर भी साफ देखा जा सकता है. सूबे की राजधानी देहरादून में ऑटोमोबाइल कंपनियों के शोरूम में पिछले कई महीनों से सन्नाटा पसरा हुआ है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में चल रही मंदी को लेकर देहरादून के ऑटो कारोबारी बेहद परेशान नजर आ रहे है इस कारोबार से जुड़े लोगों की माने तो इस साल जुलाई और अगस्त के महीने में लगभग 20 फीसदी कारोबार में कमी आयी है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है हांलाकि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा । लेकिन इस कारोबार के घटने के कारण वह मंदी के अलावा ऑटो सेक्टर की अस्पस्ट पॉलिसी को भी मान रहे है उनका मानना है कि सरकार ने अब तक अपनी पॉलिसी को साफ नहीं किया है जिससे ग्राहकों के मन मे दुविधा है।

एआरटीओ देहरादून के आकड़ो पर ध्यान दे तो पूरे देश में मंदी की वजह से प्रदेश में भी मंदी का दौर चल रहा है. आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले वित्तीय वर्ष यानी साल 2018-19 में अप्रैल से जुलाई महीने के बीच लगभग 25,300 वाहनों का आरटीओ दफ्तर में रजिस्ट्रेशन कराया गया था. वहीं, इस वित्तीय वर्ष यानी कि साल 2019-20 के अप्रैल से लेकर जुलाई महीने के बीच अब तक महज 21,005 वाहनों का ही रजिस्ट्रेशन कराया गया है।