कुमाऊं एसटीएफ की टीम ने लगभग 20 लाख की स्मेक के साथ महिला और एक पुरुष को किया गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक: 25 अगस्त की शाम को मुखबिर की सूचना पर कुमाऊं एसटीएफ को बड़ी सफलता हासिल हुई है। टीम ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र से नशे की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 201 ग्राम स्मेक जिसकी कीमत लगभग 20 लाख से अधिक बताई जा रही है। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि उत्तरप्रदेश से दो तस्कर स्मेक की खेप लेकर उत्तराखण्ड के उधमसिंहनगर जिले पहुचने वाले है। जिसके बाद टीम ने उत्तराखण्ड ओर उत्तरप्रदेश के बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया तभी एक महिला और पुरुष आते हुए दिखाई दिए।

जैसे ही उन्हें टीम द्वारा रुकने के लिए कहा गया वैसे ही दोनों हड़बड़ा गए दोनों को संदिग्ध मानते हुए पूछताछ और तलाशी ली गयी तो दोनों के पास से 201 ग्राम स्मेक बरामद हुई जिसके बाद पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह स्मेक की खेप बरेली उत्तरप्रदेश से उधमसिंहनगर सप्लाई करने जा रहे थे। पकड़े गये दोनों आरोपियों रीना और गुलवेज खा मीरगंज बरेली के रहने वाले है। एसटीएफ की टीम द्वारा दोनों के खिलाफ पुलभट्टा थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।