जन्माष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं ने मणिमहेश डल झील में लगाई आस्था की डूबकी

ख़बरें अभी तक । जन्माष्टमी पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मणिमहेश डल झील में स्नान किया. बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे से शनिवार सुबह 8.25 बजे तक करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र स्‍नान किया है. बारिश होने के बाद भी मणिमहेश यात्रा के लिए लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है. शुक्रवार को हजारों श्रद्धालु रात को हड़सर, धन्छो व गैरीकुंड में रुक गए थे, इन्‍होंने सुबह जन्माष्टमी पर्व के निर्धारित समय पर डलझील में स्नान किया. बीती रात से सुबह तय समय तक करीब 10 हजार श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जबकि यात्रियों के मणिमहेश आने का क्रम अभी भी जारी है.