उत्तराखंड वासियों को उमस से मिल सकती है राहत, आज बारिश होने की संभावना

ख़बरें अभी तक।  उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों आज भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहने और बारिश होने का अनुमान है। वहीं शुक्रवार को देहरादून के लोग उमस से परेशान रहे।

वहीं, प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में अगले 5-6 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक अधिक रह सकता है। इन दिनों राजधानी दून में अधिकत तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है।