Google Photos में अब फोटो सर्च करना होगा आसान, जानने के लिए पढ़े ये खबर..

ख़बरें अभी तक: Google Photos में अब फोटो सर्च करना आपके लिए आसान हो जाएगा. किसी तस्वीर में कुछ लिखा है और आपको याद है तो इसे लिख कर सर्च कर सकते हैं. अगर चाहें तो उस फोटो के टेक्स्ट को कॉपी करके पेस्ट भी कर सकते हैं. Google Photos यूज करते हैं तो अब इसे यूज करना पहले से ज्यादा दिलचस्प होगा. अब यूजर्स Google Photos में जा कर किसी तस्वीर से टेक्स्ट एक्स्ट्रैक्ट कर सकते हैं. Google Photos में आप टेक्स्ट के जरिए तस्वीरें भी सर्च कर सकते हैं.

अगर आपको Google Photos की लाइब्रेरी में कोई फोटो ढूंढना है तो आप उस फोटो में लिखे गए टेक्स्ट को लिख कर सर्च कर सकते हैं. बता दें कि Google Photos ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है. इसमें कहा गया है, कि इस महीने से हम फोटो को टेक्स्ट के जरिए सर्च करने की ऐबिलिटी जारी कर रहे हैं. एक बार आपने वो तस्वीर ढूंढ ली है फिर लेंस बटन को क्लिक करके आसानी से वो टेक्स्ट कॉपी पेस्ट कर सकते हैं. इसे इंपॉसिबल वाईफाई पासवर्ड के लिए भी यूज किया जा सकता है, ताकि वो पासवर्ड आपको मैनुअली एंटर न करना पड़े.