Amazon पर सिर्फ दो घंटे में होगी अब डिलीवरी, पढ़िए पूरी खबर

खबरें अभी तक। ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर की दुनिया में कदम रखने के बाद अमेज़न ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शुरू कर दी है। जी हां अब आपके ऑनलाइन ग्रॉसरी ऑर्डर करने के सिर्फ दो घंटे में ही डिलीवरी हो जाएगी। बात ये है कि अमेजन इंडिया ने बेंगलुरु में दो घंटे में डिलीवरी देने वाला अमेजन फ्रेश स्टोर लॉन्च किया है, जिसके जरिए अब लोग अमेजन डॉट इन पर रोज़मर्रा की जरूरतों का सामान ऑर्डर कर पाएंगे। यह प्रोग्राम प्राइम नाऊ के तहत संचालित किया जाएगा। साथ ही इसमें सुबह के छह बजे से रात के 12 बजे तक सब्जी, फल, ग्रॉसरी जैसे उत्पादों की डिलीवरी होगी। बता दें कि यह सेवा 23 अगस्त को बेंगलुरु में लॉन्च की जाएगी।

वहीं प्राइम मेंबर्स को सिर्फ 49 रुपये में 2 घंटे की फास्ट डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। लेकिन अगर आप 600 रुपये से ज्यादा की खरीदारी करते हैं तो कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लगेगा। अगर इससे कम की खरीददारी करते हैं तो 29 रुपये एक्स्ट्रा डिलीवरी चार्ज लगाया जाएगा। अभी यह सेवा सिर्फ बैंगलुरू में शुरू की जाएगी लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे इसे अन्य शहरों के कस्टमर्स के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा। अमेजन फ्रेश से ग्राहक फल व सब्जियों, डेयरी, मीट आइस-क्रीम के साथ स्टेपल, पैकेज्ड, पर्सनल केयर और होमकेयर के 5,000 उत्पादों की रेंज में से ऑर्डर दे सकते हैं।