ऊना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

ख़बरें अभी तक । ऊना जिला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ऊना जिला के प्रमुख मंदिरों को जन्माष्टमी के चलते दुल्हन की तरह सजाया गया था वही भगवान कृष्ण के बाल गोपाल स्वरूप को पालनों में डाला गया था। ऊना के कोटला कलां में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में उमड़े सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने जय कन्हैया लाल के जयघोषों से माहौल को भक्तिमय बना दिया. श्रद्धालुओं ने राधा कृष्ण मंदिर में श्रीमद भागवत कथा और रासलीला का भी आनंद उठाया। जन्माष्टमी के अवसर पर ऊना शहर में वीरवार देर सांय शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें भगवान् कृष्ण की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही.