बच्चों में पोषक तत्वों की कमी और उनकी पूर्ति को लेकर चलाया जाएगा अभियान

ख़बरें अभी तक।  एक सितंबर से 15 अक्टूबर तक बच्चों में पोषक तत्वों की कमी और उनकी पूर्ति को लेकर टोहाना में अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का नागरिक अस्पताल में आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों ने इस विषय की बारीकियों को जाना।

इस विशेष अभियान के तहत 5 बर्ष तक के बच्चों को दवाई भी पिलाई जाएगी। इस विषय को लेकर जानकारी देते हुए सीनियर मैडिकल आफिसर डा. हरविन्द्र सागु ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों में पोषक तत्वों की कमी व उसकी पूर्ति को ध्यान में रख कर किया जाता है।

इसी विषय पर टोहाना के नागरिक अस्पताल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें आगंनाबडी वर्कर, एएनएम व स्वास्थ्यकर्मियों ने भागेदारी दी।