ऊना पुलिस ने लग्जरी गाड़ी में नशा तस्करी का किया भंडाफोड़, 2 किलो 630 ग्राम चरस के साथ दम्पति गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक: ऊना पुलिस को महंगी गाड़ियों में नशा तस्करी करने वाले एक दम्पति को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने आरोपी दम्पति से 2 किलो 630 ग्राम चरस और 92,830 रुपये की नकदी बरामद की। बुधवार देर रात ऊना पुलिस की टीम ने इंदिरा खेल मैदान के समीप नाकेबन्दी की हुई थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक वीआईपी नंबर वाली लग्जरी टाटा सफारी को जांच के लिए रोका। लेकिन गाड़ी की गहन जांच के बाद पुलिस टीम के होश फाख्ता हो गए जब उन्होंने गाड़ी की डिक्की के नीचे बनाया गया एक लोहे का बॉक्स देखा।

जब पुलिस टीम ने इस बॉक्स को खोला तो उसमें से 2 किलो 630 ग्राम चरस बरामद हुई। गाड़ी में बनाये गए विशेष बॉक्स से ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी दम्पति पिछले काफी समय से पुलिस को चकमा देते हुए इसी लग्जरी गाड़ी में नशा तस्करी के धंधे को अंजाम देते आ रहे हैं। पुलिस नशे की खेप के साथ दबोची गई दंपति को आज कोर्ट में पेश करेगी। वहीं पुलिस आरोपियों से जानने में जुटी है कि वो नशे की इतनी बड़ी खेप कहां से लाये थे और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था। एसएचओ ऊना सदर थाना दर्शन सिंह ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए पति – पत्नी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई  शुरू कर दी गई है।