मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा का चौथा दिन का शेड्यूल जारी, जानिए कहां जाएगा सीएम का रथ

ओल्ड रेलवे स्टेशन पर एलिवेटेड रेलवे लाइन की आधारशिला रखेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

थानेसर से प्रारम्भ यात्रा करेगी करनाल जिला में प्रवेश

इंद्री विधानसभा की ओर से भादसों से होगा यात्रा का प्रवेश

इंद्री विधानसभा में 13 स्थान पर होगा मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत

करनाल विधानसभा में 20 स्थान पर रुकेगी यात्रा, मुख्यमंत्री का होगा स्वागत, करेंगे संबोधन

कम्बोपुरा से घरौंडा विधानसभा में प्रवेश करेगी यात्रा, 19 स्थान पर होगा शानदार स्वागत

कुताना से असन्ध विधानसभा में प्रवेश करेगी जन आशीर्वाद यात्रा, 9 स्थान पर पहुंचेगी यात्रा

सफीदों विधानसभा में रोड गांव से होगा प्रवेश, 21 स्थान पर रुकेगी यात्रा-होगा स्वागत

पानीपत ग्रामीण और पानीपत शहरी विधानसभा में दर्जन भर स्थानों पर स्वागत के साथ होगा यात्रा का समापन

*करनाल में 9 विकास कार्यों का उद्घाटन एवं 10 विकास कार्यों का श्रीगणेश करेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल*