बिना टेस्ट किए इन तरीकों से जानें आप प्रेग्नेंट है या नहीं

खबरें अभी तक। वैसे तो लगभग हर महिलाएं जब गर्भधारण की अवस्था में होती हैं.तो उनके शारीर में कई तरह के बदलाव होना आम बात हैं.और इन बदलाव को जानने के लिए महिलायें ज्यादातर डॉक्टर का सहारा लेती हैं. लेकिन आज हम पको बताएंगे की कैसे पता चले की आप प्रेग्नेंट हैं.या नहीं. आपको बता दें,ये तरीका तब अपनाया जा सकता है, जब आपने किसी तरह के प्रेग्नेंसी टेस्ट न किए हों. बिना टेस्ट के आप इन संकेतों को देखकर पहचान सकते हैं कि कोई महिला प्रेग्नेंट है या नहीं.

चक्कर आना-महिला के गर्भधारण की अवस्था में उसका जी मिचलाता है और चक्कर आते हैं. यह एक प्रमुख संकेत है, जो लगभग हर महिला को गर्भधारण के बाद होता है.

 सिर दर्द-गर्भधारण के शुरुआती दिनों में महिला के सिर में दर्द होता है. यह भी प्रेग्नेंसी का प्रमुख संकेत है. यह संकेत भी सभी महिलाओं में देखने को मिलते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक इस स्थिति में महिला का ब्लड वॉल्यूम बढ़ जाता जिस कारण सिर दर्द होता है.शरीर का तापमान ज्यादा-गर्भधारण की स्थिति में शरीर का तापमान नॉर्मल तापमान से ज्यादा रहता है.यही कारण है कि महिला का मूड भी बदलता रहता है और महिला को खट्टा खाने का मन करता है.