अपनी जान दांव पर लगाकर यमुना से लकड़ियां निकाल रहे ग्रामीण

ख़बरें अभी तक। सहारनपुर में थाना मिर्जापुर इलाके के हथनीकुंड बैराज स्थित यमुना नदी ने लगातार हो रही भारी बारिश के बाद विकराल रूप लिया हुआ है। इसी बरसात के चलते पहाड़ों से भारी मात्रा में लकड़ियां बहकर आ रही हैं, जिसको देख सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण अपनी जान दांव पर लगाकर यमुना नदी से निकाल रहे हैं।

आपको बता दें थाना मिर्जापुर इलाके के हथनीकुंड बैराज स्थित यमुना नदी का लगातार भारी बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसी बरसात के चलते पहाड़ों से भारी मात्रा में लकड़ियां बहकर आ गई हैं। सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण अपनी जान दांव पर लगाकर यमुना नदी से इन लकड़ियों को निकाल रहे हैं।

एक ओर जहां नदी में बाढ़ की तरह भयंकर पानी आ रहा है तो वहीं एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों ग्रामीण लकड़ियां निकालने में लगे हुए हैं। इसकी पूरी जानकारी थाना मिर्जापुर पुलिस को दी गई थी, लेकिन कार्रवाई तो दूर की बात पुलिस मौके पर भी नहीं पहुंची।