मनाली नेशनल हाईवे अवरुद्ध होने के कारण,सैंकड़ो वाहन सड़कों पर खड़े

ख़बरें अभी तक । मनाली नेशनल हाईवे अवरुद्ध होने के कारण दूसरे दिन भी सैंकड़ो वाहन सड़कों पर खड़े हुए हैं। स्वारघाट से गरामौडा के बीच 15 किलोमीटर तक हाईवे पर सैकड़ों की संख्या में वाहनों की लंबी लाईन लगी हुई है। बता दें कि शनिवार रात को उपमंडल स्वारघाट क्षेत्र में हुई भयंकर बारिश के चलते विभिन्न स्थानों पर रविवार सुबह से नेशनल हाईवे सड़क मार्ग चंडीगढ़ से मनाली पर पूरी तरह से आवाजाही ठप्प हो गई थी।स्वारघाट उपमंडल के अंतर्गत धारकांशी, बनेर, व गम्भर पुल स्थान में तथा गरामौडा से लेकर स्वारघाट तक भी पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने के कारण यातायात पूरी तरह से ठप्प हो चुका था। हांलाकि लोक निर्माण विभाग उपमंडल स्वारघाट द्वारा पिछले कल रविवार शाम करीब 5 बजे के बाद से ही उक्त हाईवे को वाहनों के लिये एकतरफा बहाल कर दिया गया है। लेकिन जामली व छड़ोल स्थानों पर पहाड़ी से भारी मात्रा में रुक रुक कर मलबा,पत्थर व चट्टानें गिर रहे हैं। जिस वजह से हाईवे को जल्द बहाल करने में प्रशांसन को दिक्कत पेश आ रही है। बताया जा रहा है कि पिछले कल रविवार शाम के समय उस स्थान जामली के पास से क्रासिंग कर रही एक वॉल्वो बस व ट्रक मलबे में फंस गए हैं। जिस कारण उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी व पाकलाइन मशीनों की सहायता से उक्त हाईवे को जल्द बहाल करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है. “लोक निर्माण विभाग उपमंडल स्वारघाट के सहायक अभियंता आर. के. सैनी से उक्त मामले पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि गरामौडा से गम्भर पुल तक एक तरफा यातायात के लिये सड़क को बहाल कर दिया गया है।” छड़ोल में अवरुद्ध हुए हाईवे को बहाल करने में महकमा युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। जल्द हाईवे बहाल हो जायेगा”