हिमाचल प्रदेश: जोरदार बारिश के कहर से पांच घर नदी में बहे

ख़बरें अभी तक। जी हां यूं तो पूरे प्रदेश में बारिश ने अपना कहर दिखा दिया है पर अगर बात की जाए शिलाई क्षेत्र के टिम्बी के नेडा खाले की इतना उफान पर है कि टिम्बी के पांच घरों को अपने साथ बहाकर ले गया है। यही नहीं खाले का पानी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में खाले के साथ लगते गांव को भी खतरा मंडराता शुरू हो गया है। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा घरों में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर शिलाई पुलिस पहुंच चुकी है आज लोगों को बाहर निकालने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बीती रात से हो रही जोरदार बारिश से लोगों के लिए आफत बनी पड़ी है क्षेत्र के किसान परेशान नजर आ रहे हैं। टिम्बी बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बनने से लोग सहमे सहमे नजर आ रहे हैं पांच घर बह जाने के कारण और लोगों को भी अपने घर जाना मुश्किल हो रहा है। बारिश के कहर से बचने के लिए लोग अपने घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां पर जाना शुरू होते हैं।