हिमाचल में भारी बारिश के चलते भाखड़ा बांध के खोले गए फ्लड गेट, पंजाब के 11 जिलों में अलर्ट जारी

ख़बरें अभी तक। प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुये भाखडा बांध ने अपने फलड गेटस खोल दिये है। जिससे पंजाब में बाढ का संकट मंडराने लगा है। पंजाब के 11 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि यह गेटस आने वाली भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुये खोले गये है। लेकिन जिस तरीके से तेजी से गोविंदसागर जलाश्य का जलस्तर भर रहा है उसको देखते हुये एहतियात के तौर पर पानी छोडने का फैसला बीबीएमबी द्धारा लिया गया है।

भाखडा बांध से इस समय टरबाईन्स के माध्यम से 36 हजार क्यूसिक पानी छोडा जा रहा है जिसे मौके के अनुसार 55 हजार  क्युसिक तक ले जाया जा सकता है। भाखडा बांध का अधिकतम जलस्तर 1680 फुट है  जो कि इस समय 1675 फुट के करीब पंहुच चुका है यानि खतरे के निशान से केवल 5 फुट की दूरी पर है।

वहीं, भाखडा बांध के चीफ इंजीनियर ए के अग्रवाल के मुताबिक भाखडा बांध में पानी की आवक पर मानीटरिंग की जा रही है और छोडा गया पानी आनंदपुर हाईडल के साथ नंगल डैम से जा रहा है अगर निचले क्षेत्र की खडडों में पानी ज्यादा हो जाता है तो भाखडा बांध से पानीको कंट्रोल किया जायेगा।