बीजेपी के दिग्गज नेता अरुण जेटली की हालत गंभीर , मायावती भी पहुंची एम्स

ख़बरें अभी तक । भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अरुण जेटली की हालत गंभीर बताई जा रही है. जेटली को एम्स में भर्ती करवाया गया है. बतातें चले कि कुछ दिनों पहले भी जेटली को एम्स में चेकअप के लिए लाया गया था. कल रात को फिर से जेटली की तबीयत खराब हुई है. इसके बाद जेटली का हाल जानने के लिए नेता लोग एम्स पहुंच रहे है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अरुण जेटली से मिलने फिर एम्स जा सकते हैं.अमित शाह शुक्रवार देर रात पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का हालचाल जानने एम्स पहुंचे थे. वहीं विपक्ष के नेताओं में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी एम्स पहुंचकर अरुण जेटली का हाल जाना. उनके साथ बसपा के दिग्गज नेता सतीश मिश्रा भी मौजूद रहे. मायावती ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात के बाद एक ट्वीट भी किया. मायावती ने अपने ट्वीट में कहा, ‘अरुण जेटली के स्वास्थ्य का हालचाल लेने आज नई दिल्ली के एम्स अस्पताल गई. वहां उनके परिवार के लोगों से मुलाकात भी की. प्रार्थना है कि वे अरुण जेटली को जल्द से जल्द ठीक करें.’