हिमाचल में भारी बारिश के चलते 6 जिलों में रेड अलर्ट, चंबा में स्कूल बंद

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में भारी बारिश का कहर जारी है. तेज बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों मे रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही चंबा के उपायुक्त ने भारी बारिश के कारण स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए है. बतातें चले कि हिमाचल में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है. चंबा जिले में भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे जगह-जगह भूस्खलन होने से बाधित हो गया है। बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर हैं.मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शनिवार को छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया है। आज और कल पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.