अमेरिका में बनेगी योग्यता आधारित आव्रजन नीति, ट्रंप ने दिया आदेश

खबरें अभी तक। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा विधेयक लाने को कहा है, जिसमें योग्यता आधार पर आव्रजन को बढ़ावा मिल सके. इस तरह उन लगों के लिए आव्रजन का रास्ता खुल रहा है, जो बच्चे थे, तब माता-पिता के साथ अमेरिका आए थे. ट्रंप ने कांग्रेस से जल्द ऐसा विधेयक लाने की बात कही है. अमेरिका में करीब 18 लाख अवैध आव्रजक हैं.

स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन अमेरिकी राष्ट्रपति का कांग्रेस के संयुक्त सत्र को सालाना पारंपरिक संबोधन है जिसमें वह देश की स्थिति के बारे में बताते हैं. उन्होंने आव्रजन सुधार के तहत चार स्तंभों का प्रस्ताव दिया. इसमें दीवार का निर्माण, आव्रजन श्रृंखला को खत्म करना और डायवर्सिटी वीजा शामिल है.ट्रंप ने कहा कि प्रस्ताव को दोनों दलों (रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक) का निष्पक्ष समझौते के तहत समर्थन मिलना चाहिए. जिसमें किसी को भी सबकुछ नहीं मिलता जो वे चाहते हैं, लेकिन देश को वह आवश्यक सुधार मिल जाते हैं जिसकी जरूरत है.