डीसीपी विक्रम कपूर आत्महत्या में पुलिस ने की पहली गिरफ्तारी, SHO को किया गिरफ्तार

हरियाणा के फरीदाबाद में डीसीपी विक्रम कपूर ने अपने घर में अपनी ही रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को जांच के दौरान उनके घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था जिसमें उसने एसएचओ को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था. पुलिस ने आरोपी एसएचओ को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एसएचओ का नाम अब्दुल सईद है. अब्दुल शहीद को दो दिन जिला पुलिस द्वारा की गई लंबी पूछताछ के बाद निलंबित किया गया था.

पुलिस को जांच के दौरान डीसीपी के घर से एक सुसाइड मिला था. डीसीपी द्वारा लिखे इस सुसाइड नोट में उन्होंने एक एसएचओ समेत दो लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा है कि अब्दुल नाम का एसएचओ अपने एक साथी के साथ उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे तंग आकर सुसाइड करने जैसा कदम उठाने जा रहे हैं.