अमित शाह जींद में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद करेंगे पहली रैली

ख़बरें अभी तक। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जींद में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पहली रैली करने जा रहे हैं। गृह मंत्री अमित शा‍ह जींद की जाट बांगर बेल्‍ट से शुक्रवार को बीरेंद्र सिंह द्वारा आयोजित रैली से हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बजाएंगे। बता दें कि शाह राज्यसभा सदस्य व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह के बुलावे पर हरियाणा आ रहे हैं। भाजपा की आस्था रैली के जरिये अमित शाह लगे हाथ हरियाणा में चुनावी बिगुल बजाकर जाएंगे। रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपनी पांच साल की सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। जींद में अमित शाह की रैली के कई मायने हैं, लेकिन इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है जाट लैंड में जीत की रणनीति तैयार करना।

पिछले पांच सालों में बीजेपी ने गैर जाट समुदाय पर मजबूत पकड़ बनाई है। ऐसे में अगर जाट समुदाय को रिझाने में बीजेपी कामयाब हो गई तो बीजेपी का 75 पार का सपना का मुश्किल नहीं होगा। अमित शाह की पहली रैली को देखते हुए जींद में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जींद में 1500 से ज्यादा पुलिस के जवान रैली की सुरक्षा की कमान संभालेंगे। तीन SP रैंक के अधिकारी और 30 DSP रैंक के अधिकारी भी सुरक्षा की कमान संभालेंगे। वहीं डॉग स्क्वॉयड की टीम भी रैली स्थल पर पहुंच गए हैं। जींद 20 से ज्यादा जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजर नाके लगाए गए हैं।