अपनी मांगों को लेकर पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल इंजीनियर यूनियन ने किया प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। अपनी मांगों को लेकर पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल इंजीनियर यूनियन (PWDMEU) के कर्मचारियों ने आज चंडीगढ़ के सेक्टर-3 स्थित एमएलए हॉस्टल के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की मांग है कि घोषणा पत्र में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने और विभाग को निजी हाथों में ना देने की बात कही गई थी लेकिन सरकार ने वादाखिलाफी की है।

यूनियन के प्रधान सतपाल वर्मा ने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का वायदा किया था लेकिन सरकार ने साढ़े 4 साल बीत जाने के बाद सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जो विभाग है उनको भी सरकार निजी हाथों में सौंप रहा है जिससे कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार फिर भी नहीं संभलती है तो थी तो 22 अगस्त को तारीख को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।