महावीर फोगाट ने BJP ज्वॉइन करने के बाद कहा, बबीता फोगाट को विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा है

जाने-माने पहलवान द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर फोगाट और उनकी बेटी बबीता के बीजपी में शामिल होने पर जेजेपी को बड़ा झटका लगा है. महावीर फोगाट अजय सिंह चौटाला परिवार के बेहद करीबी रहे हैं और जेजेपी के गठन के साथ महावीर फोगाट अपनी बेटियों के साथ पार्टी के प्रचार-प्रसार में लगे हुए थे.

जेजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान गीता फोगाट को सोनीपत से टिकट देने का फाइनल फैसला किया था, लेकिन बाद में गीता की टिकट काट दी गई थी. जिसके बाद से महावीर फोगाट जेजेपी के कार्यक्रमों में बहुत कम ही नजर आए.

वहीं अब महावीर फोगाट ने कहा है कि  बबीता फोगाट को विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा है और अगर उसे चरखी दादरी विधानसभा से टिकट मिलता है तो वो जीतकर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए कुछ बेहतर खेल नीति तैयार करने में मदद करेगी. महाबीर ने राज्यसभा सांसद बनाने की चर्चाओं पर कहा कि इस बारे में उन्होंने सोचा नहीं है. बेटी बबीता फोगाट के लिए राजनीति की नई पारी शुरूआत की जाएगी.