ज्वाली DSP के रिश्वत लेने वाले मामले में शांता कुमार का बयान

ख़बरें अभी तक। पूर्व केंद्रीय मंत्री हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने आज सोलन में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भ्रष्टाचार इस तरह से बढ़ रहा है उसके लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए यह किसी पार्टी से जुड़ा हुआ मामला नहीं है। उन्होंने हाल ही में हुए ज्वाली DSP के किसी मामले को दबाने के लिए रिश्वत लेने के मामले में कहा कि इस बारे में कोई अगर पहले जानकारी देता तो इसकी तरफ कार्रवाई हो जाती, तो पहले ही सबकुछ ठीक हो जाता, उन्होंने कहा कि वो DSP पिछले काफी समय से इस तरह की हरकतें कर रहा था। जिसके चलते वहां के लोग और यहां तक कि हमारे विधायक भी परेशान थे।