पंजाब में गैंगस्टर्ज अकाली-भाजपा की देन

खबरें अभी तक। उक्त शब्द नॉर्थ विधान सभापंजाब में गैंगस्टर्ज अकाली दल व भाजपा की देन है और अब प्रदेश में अपने गुर्गों का हश्र देख गठबंधन नेता बौखला गए हैं।  हलका के विधायक बावा हैनरी ने कहे। विधायक हैनरी ने कहा कि उनके पिता अवतार हैनरी पर लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद व मनगढ़ंत हैं। आज तक उनके पिता व उन्होंने कभी विक्की गौंडर से कोई मुलाकात नहीं की है और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य को वह जानते हैं।

विधायक  हैनरी  ने  कहा  कि सुक्खा काहलवां व नाभा जेल ब्रेक मामले बादल सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए थे और जब दोनों मामलों को लेकर अकाली दल व भाजपा नेताओं की जग-हंसाई हो रही थी तब इनके नेता चुप्पी साधे बैठे थे परंतु अब खुद को फंसता देखकर मामले को नई रंगत देने की नाकाम कोशिशों में जुट गए हैं।  पंजाब  के  मुख्यमंत्री  कैप्टन  अमरेन्द्र  सिंह  का स्पष्ट विजन है कि कांग्रेस सरकार पंजाब  में  अमन और शांति  हर  हालत  में  बहाल  रखेगी,  जिसके लिए  गैंगस्टर्ज  का  सफाया  करके प्रदेश की  जनता  को  सुखद  माहौल दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कै. अमरेन्द्र ने पंजाब पुलिस को जत्थेदारी सिस्टम से मुक्त करवाकर उनका मनोबल बढ़ाया तो गठबंधन नेताओं में घबराहट पैदा हो गई है कि उनके कच्चे चिट्ठे भी जल्द खुलने वाले हैं।  इसी वजह से विक्की गौंडर के पारिवारिक सदस्यों के झूठे आरोपों के समर्थन में उतरते हुए अकाली नेता मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं परंतु प्रदेश की जनता 10 सालों व 10 महीनों के शासन के अंतर को भलि-भांति जानती है और उनके पिता को बदनाम करने की कुचालों में नहीं आएगी।