कश्मीरी पंडितों से मिले सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर, धारा 370 टूटने पर दी बधाई

कश्मीरी विस्थापित परिवारों एवं कश्मीरी विद्यार्थियों ने शुक्रवार को रोहतक स्थित सर्किट हाउस में सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर से मुलाकात की। दरअसल केंद्र सरकार ने हाल ही में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा दी है। इसके बाद यहां महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिग विभाग में पढ़ रहे कश्मीरी पंडित विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है।
वहीं कश्मीरी विस्थापितों ने भी सरकार के फैसले पर खुशी जताई है। इस दौरान अपने संबोधन में मंत्री ग्रोवर ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की एक गलती को पूरे देश ने भुगता। लेकिन मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 को हटाकर पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधा है। उन्होंने कहा कि एक देश छोडकर दूसरी जगह जाकर बसना बड़ी चिंता की बात है। उन्होनें कहा कि देश की जनता को धन्यवाद है कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। मोदी निर्णय लेने वाले प्रधानमंत्री है