आमरण अनशन पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता करेंगीं आंदोलन

ख़बरें अभी तक। मध्य प्रदेश के कमलनाथ सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को बिना किसी पूर्व सूचना के उनको मिलने वाले मानदेय से 15 सौ रुपए माह की कटौती के विरोध में समूचे मध्यप्रदेश में कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा दो दिवसीय भूख हड़ताल किए जाने से सीधी जिला भी अछूता नहीं रहा। बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका कलेक्ट्रेट के सामने बीपी का भवन में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भूख हड़ताल पर 11:00 बजे से बैठ गई है।

इसी बीच आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का एक प्रतिनिधिमंडल अपर कलेक्टर वर्मन से मिलकर मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जिसमें कहा गया कि यदि 15 अगस्त के पहले मुख्यमंत्री मानदेय की कटौती बंद नहीं करते तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भोपाल में सीएम हाउस के सामने करेंगे आंदोलन।