ट्रेनिंग के दौरान झज्जर के जवान की गोली लगने से हुए मौत, मेरठ में ले रहे थे ट्रेनिंग

ट्रेनिंग के दौरान गोली लगने से हरियाणा के जवान की मौत हो गई। झज्जर के गांव खेड़ी- खुम्मार के रहने वाले जवान कृष्ण को ट्रेनिंग के दौरान गोली लग गई। जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोली कृष्ण के ही साथी की कारबाइन से चली थी। जवान के शहीद होने खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया। आज शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचने की संभावना है। जवान अपने पीछे दो बेटे,पत्नी व एक छोटे भाई को छोड़कर गया है। वहीं कृष्ण के शहीद होने की खबर सुनकर उनकी बहन बेहोश हो गई। रक्षाबंधन के 6 दिन पहले ही जवान के शहीद होने से एक बहन का त्यौहार अधूरा रह गया।

बता दें कि गांव खेड़ी खुम्मार के रहने वाले कृष्ण कुमार साल 2009 में सेना में भर्ती हुए थे। इन दिनों वह मेरठ में ट्रेनिंग ले रहे थे। शहीद जवान कृष्ण के पिता ओमप्रकाश भी सेना से रिटायर्ड हुए थे। लेकिन कुछ महीने पहले ही कृष्ण के पिता की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। परिवार के लोगों ने सरकार से कृष्ण के छोटे भाई को सेना में भर्ती किए जाने की मांग उठाई है। झज्जर के गांव में ही आज शहीद जवान का अंतिम संस्कार होगा।