नेशनल अवॉर्ड मिलने पर आयुष्मान ने कही ये बात, जानिए

खबरें अभी तक। 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है। नेशनल अवॉर्ड में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने बाज़ी मारी है। उनकी फिल्म ‘अंधाधुन’ को बेस्ट हिंदी फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले (अडॉप्टेड) कैटेगरी में है। वहीं आयुष्मान और विक्की कौशल को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड के ऐलान के बाद अगर बात करें आयुष्मान के रिएक्शन की तो उनका रिएक्शन देखने लायक है।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में आयुष्मान ने कहा मैं इस अवॉर्ड से काफी रोमांचित हूं। मेरी दोनों फिल्म में ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ ने नेशनल अवॉर्ड हासिल किया है। यह इस बात की पुष्टि करता है कि हमारे देश के लोग वो सिनेमा देखना चाहते हैं जो उन्हें एंटरटेन करे ताकि वो इस पर चर्चा और इसका समर्थन कर सकें।

बता दें कि ‘अंधाधुन’ में आयुष्मान खुराना , राधिका आप्टे और तब्बू लीड रोल में थे। इस फिल्म ने बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड जीता है। वहीं बॉलीवुड फिल्म ‘बधाई हो’ में आयुष्मान की दादी का किरदार निभाने वाली सुरेखा सीकरी को बेस्ट सपोर्टिव एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।