अब यात्री ट्रेन में सफर करते समय लें सकेंगे शॉपिंग का आनंद

ख़बरें अभी तक: अब ट्रेन में सफर करने के दौरान यात्री शॉपिंग कर सकेंगे। रेल विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार यात्री गुरुवार से कुछ ट्रेनों में अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर सौंदर्य प्रसाधन, स्टेशनरी और अन्य वस्तुएं खरीद सकते हैं। बता दें कि यह पहल पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन में अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद कर्णावती एक्सप्रेस और अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद, डबल डेकर एक्सप्रेस में शुरू की गई है। रेलवे ने बताया कि ‘यह सेवा दोनों दिशाओं में उपलब्ध होगी और यात्री डिजिटल भुगतान द्वारा सामान खरीद सकेंगे।

यह यात्रियों को यात्रा करते समय दैनिक आवश्यकता के एफएमसीजी उत्पादों को खरीदने का अवसर प्रदान करेगी।’ रेलवे ने बताया कि ‘घरेलू उत्पाद, ओरल केयर, स्किन केयर, हेयर केयर उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन, स्वास्थ्य से संबंधित वस्तुएं, कागज उत्पाद, कन्फेक्शनरी, स्टेशनरी उत्पाद और अन्य उत्पाद को उनके अधिकतम खुदरा मूल्य के अनुसार बेचा जाएगा।’