कुल्लू: सीएम कार्यालय में अटकी भूतनाथ पुल निर्माण की फ़ाइल

ख़बरें अभी तक: कुल्लू शहर के बीचोंबीच ब्यास नदी पर बना भूतनाथ पुल करीब 7 माह से बंद चल रहा है। लेकिन पुल का मरम्मत कार्य नहीं हो सका है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से पुल संवेदनशील होने से इसे जिला प्रशासन की ओर से बार-बार बंद रखा गया है। अभी भी पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखा है। लोक निर्माण विभाग ने पुल बंद होने से इसके विकल्प के लिए अखाड़ा बाजार में बैली ब्रिज का निर्माण किया है। इस पर लोक निर्माण विभाग ने करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए हैं। लेकिन पुल का आधा हिस्सा ब्यास नदी से पत्थरों की चिनाई कर उठाया गया है। ऐसे में बरसात के दिनों में ब्यास नदी में बाढ़ जैसे हालात बनने से पुल के बहने या ढहने का खतरा बना हुआ है।

हालांकि लोक निर्माण विभाग ने दस करोड़ की लागत से बने भूतनाथ पुल के बीचोंबीच दरार पड़ने से इसकी मरम्मत के लिए स्पेशल केस बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा गया है। लेकिन ढाई करोड़ की राशि मंजूर नहीं होने से पुल की मरम्मत के काम देरी हो रही है। दस करोड़ की लागत से लोक निर्माण विभाग की ओर से तैयार किए पुल में पांच साल में ही दरारें पड़ गई और बीच से पुल का एक हिस्सा झुक भी गया है। इससे पुल से होकर आवाजाही जोखिम भरी हो गई है। शहरवासी भी सवाल उठा रहे कि छह माह से पुल बंद हैं। सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है।

प्रताप सिंह, राजेश, गोपाल, दुनी चंद, सुनील और राजेंद्र का कहना है कि शहर के पास ब्यास नदी पर बना भूतनाथ पुल जब से बंद चल रहा है, तब से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भले ही लोनिवि ने अखाड़ा बाजार में एक विकल्प के लिए बैली ब्रिज का निर्माण किया है। लेकिन बरसात में पुल बहने का खतरा बना हुुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार को समय रहते भूतनाथ पुल की मरम्मत करनी चाहिए।