गुरुवार को रेवाड़ी बार एसोसिएशन ने हड़ताल कर वर्क ससपेंड रखा

ख़बरें अभी तक। पंजाब एंड हरियाणा बार कौंसिल के आह्वान पर गुरुवार को रेवाड़ी बार एसोसिएशन ने की हड़ताल कर वर्क ससपेंड रखा। ट्रिब्यूनल का विरोध कर रहे बार कौंसिल पंजाब एंड हरियाणा के आदेश पर रेवाड़ी में वकीलों ने एक दिन का वर्क सस्पेंड रख अपना रोष जाहिर किया। रेवाड़ी बार एसोसिएशन के सीनियर एडवोकेट्स जवाहर लाल सचदेवा और नितेश अग्रवाल ने बताया कि वकीलों की एकता को बनाये रखने के लिए रेवाड़ी बार के 1500 से अधिक वकीलों ने आज हड़ताल की है।

वहीं वकीलों की हड़ताल से कोर्ट में आये क्लाइंटों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वकीलों द्वारा बार एसोसिएशन के जरुरी कामकाज को निपटाने के लिए प्रत्येक कोर्ट में दो-दो वकीलों को बतौर प्रॉक्सी वकील नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि हालांकि बार कौंसिल की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है लेकिन रेवाड़ी बार की इससे पूर्व 1 -2 अगस्त को हड़ताल रही थी और आज 8 अगस्त को हड़ताल रखी गयी है।