Unnao scandal : पीड़िता के पिता के इलाज में हुई लापरवाही,स्वास्थ्य विभाग ने ईएमओ को पाया दोषी

ख़बरें अभी तक।  लगातार पेचिदा होते जा रहे उन्नाव दुष्कर्म मामले मे अब एक नया खुलासा हुआ है । पीड़िता के पिता के इलाज में ईएमओ (आकस्मिक चिकित्साधिकारी) द्वारा लापरवाही बरतने की बात सामने आयी है। हालत गंभीर होने के वाबजूद भी उसे हायर सेंटर के लिए रेफर नहीं किया गया था। यही नहीं सर्जन की जरूरत पर भी उसे नहीं बुलाया गया था। निदेशक प्रशासन ने अपनी जांच में ईएमओ को दोषी पाते हुए स्वास्थ्य विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
गौरतलब हो कि विधायक प्रकरण में दुष्कर्म पीड़िता के पिता को आर्म्स एक्ट के एक मुकदमे में जेल भेजा गया था। 8 अप्रैल की रात जिला कारागार में उसकी हालत बिगड़ गई थी। रात 9:05 बजे जिला कारागार से उसे जिला अस्पताल लाया गया था। इमरजेंसी वार्ड में आकस्मिक चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव अग्रवाल ने पीड़िता के पिता का इलाज किया था। भर्ती करने के छह घंटे बाद पिता की मौत हो गई थी।