टीवी अंपायर मैच में अब फ्रंट फुट नो बॉल पर लेंगे फैसला , जानिए क्यों

ख़बरें अभी तक । ICC टीवी अंपायरों को अधिक सशक्त करने के लिए उन्हें जल्द ही फ्रंट फुट नो बॉल पर फैसला लेने का अधिकार देगी. हालांकि, इसे सीमित ओवर के प्रारूप में अभी परीक्षण (ट्रायल) के तौर पर लागू किया जाएगा. आईसीसी यह फैसला करेगी कि अगले छह महीनों में कौन-कौन सी सीरीज में वो इस ट्रायल को लागू करेगी. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 2016 में हुई वनडे सीरीज में यह ट्रायल किया गया था, लेकिन इस बार इसे बड़े स्तर पर लागू किया जाएगा. ‘क्रिकइंफो’ ने आईसीसी महाप्रबंधक ज्योफ एलरडाइस के हवाले से बताया, ‘हां ऐसा है. तीसरे अंपायर को आगे का पांव पड़ने के कुछ सेकेंड के बाद फुटेज दी जाएगी. वह मैदानी अंपायर को बताएगा कि नो बॉल की गई है. इसलिए गेंद को तब तक मान्य माना जाएगा जबतक अंपायर कोई अन्य फैसला नहीं लेता.’ पिछले ट्रायल के दौरान थर्ड अंपायर को फुटेज देने के लिए एक हॉकआई ऑपरेटर का उपयोग किया गया था.