धारा 370 खत्म होने पर बौखलाया पाकिस्तान, अब लिया ये फैंसला

ख़बरें अभी तक । जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इसके चलते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार बैठकें कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आज उन्होंने नेशनल सेक्योरिटी कमेटी की बैठक की. इस बैठक में पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने कूटनीतिक संबंध का दर्जा घटाने का फैसला किया. साथ ही भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापारिक संबंध भी सस्पेंड करने का फैसला किया. यही नहीं पाकिस्तान ने कहा है कि वह द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा करेगा. पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को भी भारत वापस भेजने, साथ ही दिल्ली से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाने का फैसला किया है. पाकिस्तान ने यह धमकी भी दी है कि वह मामले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी ले जाएगा। इसके अलावा बैठक में फैसला हुआ है कि 14 अगस्त का दिन पाकिस्तान कश्मीरियों को समर्थन देने के तौर पर मनाएगा और 15 अगस्त को काला दिवस मनाएगा.