हिमाचल: कुल्लू में तबाही का मंजर, बादल फटने से भारी नुकसान

ख़बरें अभी तक: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी बारिश से तबाही का मंजर देखने को मिला है। कुल्लू जिले की उझी घाटी में बादल फटने से भारी नुकसान की जानकारी मिली है। जानकारी के अनुसार घाटी की हलाण-2 पंचायत के बड़ाग्रां में बादल फटने से नाले में बाढ़ आ गई।बता दें कि इससे सबसे ज्यादा नुकसान पतलीकूहल बाजार को हुआ है।

बादल फटने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सुबह चार बजे ही पतलीकूहल बाजार को खाली करवाया गया। बता दें कि भारी बारिश के चलते ब्यास नदी भी उफान पर है। वहीं प्रदेश भर में भूस्खलन से करीब 30 सड़कें बंद हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 अगस्त तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।