भारी बारिश के कारण धंसा बुलंदशहर स्टेट हाईवे का करीब 300 मीटर हिस्सा

ख़बरें अभी तक।  यूपी के बुलंदशहर में स्टेट हाईवे का करीब 300 मीटर हिस्सा अचानक जमीन में धंस गया। हादसे की वजह से एक ट्रक भी हाईवे पर पलट गया। इससे स्टेट हाईवे पर लम्बा जाम लग गया। प्रशासन को रुट डाइवर्ट कर बुलंदशहर और गढ़ की और से आने वाले वाहनों को एनएच 235 से गुजारना पड़ा।

हालांकि प्रशासन ने जांच के बाद जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की बात भी कही है। दरअसल 30 मिनट की मूसलाधार बारिश ने खोखले हाईवे की नींव को हिला दिया और देखते ही देखते बारिश का पानी हाईवे के करीब 300 मीटर हिस्से को धसा ले गया।

सूचना के बाद प्रशासन और पीडब्लूडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छतिग्रस्त हाइवे के हिस्से को दुरुस्त करने में जुट गए। फिलहाल जेसीबी की मदद से हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा है। लोगों को परेशानी न हो इसलिए बुलंदशहर और गढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को हाईवे 235 से गुज़रा जा रहा है।