बरसात के समय में न पहने लैगिंग्स, पहनने से हो सकता है ये नुकसान

ख़बरें अभी तक: महिलाओं को लैगिंग्स पहनना कंफर्टेबल लगता है. महिलाएं ज्यादातर इसलिए भी लैग्गिंस डालती है क्योंकि इसे कई ड्रेसिज के साथ कैरी किया जा सकता है. लेकिन आप शाटयद जानती नहीं की बरसात के मौसम में लैगिंग्स पहनना कितना नुकसानदायक होता है.आइए जानते है क्या है नुकसान-बारिश के मौसम में उमस की बजह से अक्सर आपका बदन चिपचिपा सा रहता है. पैरों से चिपके रहने की बजह से लैगिंग्स में हवा नहीं लगती है और एलर्जी होने का खतरा नजर आता है.

कलरफुल लैगिंग्स पहनना ज्यादा नुकसान दायक होती है क्योंकि इसे बनाने में जिन धागों का प्रय़ोग होता है उन पर कैमिकल की परत चढ़ी होती है. जो बारिश के पानी में ज्यादा नुकसान देते हैं.बरसात के मौसम में आप जिंस या लैंगिग्स पहने की जगह आप प्लाजो डाल सकते है या फिर हॉफ शॉर्ट और कार्गो पैंट कैरी कर सकते है.