लद्दाख के सासंद का लोकसभा में बेहतरीन भाषण, तालियां पीटता नजर आया पूरा संसद

ख़बरें अभी तक । जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म करने के बाद इस पर संसद में चर्चा जारी है. आज संसद में जब लद्दाख से आने वाले बीजेपी के सासंद जामयांग शेरिंग ने अपना भाषण दिया तो सदन टेबलों से गुंजने वाली आवाजों से खिल उठा. संसद में लद्दाख पर शेरिंग ने बेहतरीन भाषण दिया. इस भाषण की तारिफ करने से प्रधानमंत्री भी खुद को नही रोक पाए. नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस भाषण की सराहना की. लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा के दौरान लद्दाख से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जामयांग शेरिंग ने जोरदार भाषण दिया और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के लिए शुक्रिया किया. जामयांग शेरिंग का भाषण ऐसा रहा कि गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पूरा सदन उनके हर वाक्य पर तालियां पीटता नजर आया.उन्होंने कहा कि हम शुरू से ही हिंदुस्तान का अटूट अंग बनना चाहते थे. हमने तब भी कहा था कि लद्दाख को कश्मीर के साथ मत रखिए. शेरिंग बोले कि धारा 370 की वजह से हमारा विकास नहीं हुआ और इसके लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है.