धारा 370 के हटने पर जानिए क्या बोले शिमला में कश्मीरी मजदूर

ख़बरें अभी तक। केंद्र सरकार ने कश्मीर से सोमवार को अनुच्छेद 370 हटा दिया। अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश होंगे। इसके चलते जम्मू कश्मीर से बाहरी संपर्क बंद हो गया है और हिमाचल में भी ऐतिहातन तौर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

जिसके कारण यहां से जाने वाली बसे बंद हो गई है। वहीं शिमला में रहने वाले कश्मीरी मजदूरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार का यह फैसला सही है परन्तु वे घर पर संपर्क नहीं कर पा रहे है और बैंक कि सुविधाएं ठप होने के कारण पैसे भी नहीं भेज पा रहे है।साथ ही कहना है कि वे कई सालों से यहां काम कर रहे है और शिमला में माहौल बहुत अच्छा है। चिंता बस यह है कि बकरीद आने वाली है और घर जाना मुश्किल हो गया है ना पैसे घर भेजे जा सकते है। शिमला में रहने वाले कुछ कश्मीरी लोगों का कहना यह भी है कि उनको बस इस बात का दुख है की वे अपना त्योहार अब अपने घर पर नहीं माना पाएंगे और ना ही कश्मीर में रहने वाले परिजनों से बात कर पाएंगे। कुछ का यह भी कहना है कि वे शिमला में कई सालों से काम कर रहे है और उनको यहां का माहौल बहत शांति प्रिय लगता है।