धारा 370 पर केंद्र सरकार के फैसले का सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किया स्वागत

ख़बरें अभी तक। धारा 370 पर लिये गए केंद्र सरकार के फैसले का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने स्वागत किया है। सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि जिस कश्मीर पर बलिदान देने वालो के लिये आज का दिन ऐतिहासिक है। आज देश एक हुआ है। जिन सैनिकों ने बलिदान दिया उनकी विरंगनाएं आज कश्मीर में जमीन खरीद कर अपना अधिकार समझ सकती है। यहीं नहीं सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि अब जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड सदन भी हो सकता है। ये आज़ादी आज मिली है सबको इसके लिए बधाई।

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कांग्रेस ने आज तक कुछ नही किया था कांग्रेस ने कभी धारा 370 को नहीं हटा सकती थी। सीएम ने अमित शाह को एक ओर पटेल बताया है।

लेकिन जम्मू कश्मीर से 370 हटाए जाने पर कुछ लोगों की राय अलग भी है। केंद्र के इस कदम को एक वर्ग ये मानता है कि कश्मीर में सबको विश्वाश में लेकर केंद्र को ये फैसला करना चाहिए था। जम्मू कश्मीर में 4 साल पत्रकारिता कर चुके एमए काज़मी मानते है। अभी इसके दूरगामी परिणाम क्या होने कहना मुश्किल है। हालांकि केंद्र के इस फैसले से बीजेपी नेता खुश नजर आ रहे है और केंद्र के इस फैसलें का स्वागत कर रहे है।