कालाष्टमी का अदभुत संयोग, आज के दिन शिव ने लिया था कालभैरव अवतार

ख़बरें अभी तक।  आज यानी 5 अगस्त को नागपंचमी और सावन के तीसरे सोमवार होने के अलावा कालाष्टमी भी है. ये संयोग पहली बार बना है जब ये तीनों ही शुभ दिन एक साथ आए हैं. हर महीने में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दौरान कालाष्टमी मनाया जाता है.

कालाष्टमी को कालभैरव जयंती के रूप में भी जाना जाता है. माना जाता है कि इसी दिन भगवान शिव भैरव के रूप में प्रकट हुए थे. भक्त इस दिन शिव की पूजा करने के साथ ही उनके लिए उपवास रखते हैं. आज शिव भक्तों के लिए सचमुच ही बड़ा दिन है. आज के दिन भगवान से जु़ड़ा अदभुत संयोग है। काल भैरव की पूजा करने से मनोवांछित फल मिलता है.