स्मार्टफोन Poco F2 की लॉन्चिंग को लेकर सस्पेंस जारी, यूजर्स को है बेसब्री से इंतजार

खबरें अभी तक। स्मार्टफोन Poco F2 की लॉन्च को लेकर गातार सस्पेंस बरकरार है। जी हां, इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वैसे , Poco F2 के बारे में समय-समय पर कई लीक्स सामने आए थे। जिसमें पहले कहा गया कि Xiaomi के पिछले दिनों लॉन्च हुए स्मार्टफोन Redmi K20 Pro को भारत में Poco F2 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, बाद में Xiaomi India के मार्केटिंग हेड अनुज शर्मा ने इस बात का खंडन किया था।

Poco F1 Rs 20,000 की प्राइस रेंज में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में से एक है। ऐसे में यूजर्स को इसके अगले वेरिएंट का बेसब्री से इंतजार है। पिछले साल दिसंबर में जब क्वालकॉम ने अपने अगले फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर 855 के बारे में घोषणा की थी, उस समय से ही Poco F2 के बारे में कई लीक्स भी सामने आई थी। लेकिन, इसके 8 महीने के बाद भी अब तक इस स्मार्टफोन के बारे में किसी भी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

बीते दिनों Xiaomi India के मार्केटिंग हेड अनुज शर्मा ने मीडिया में बताया था कि Poco India की अपनी अलग टीम है। इसे Xiaomi India मैनेज नहीं करती है। Xiaomi India केवल Xiaomi और Redmi के स्मार्टफोन्स को मैनेज करती है। Poco केवल Xiaomi के लॉजिस्टिक एवं अन्य सपोर्ट का इस्तेमाल करता है। Poco की अपनी अलग से प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी है। फिलहाल Poco अभी छोटा ब्रांड है और इस समय केवल Poco F1 पर ही फोकस किया जा रहा है।

अब इसके चलते सवाल ये है कि Poco F2 को कब लॉन्च किया जाएगा? कंपनी के सूत्रों की मानें तो Poco F2 को इस साल के आखिरी तिमाही में लॉन्च नहीं किया जाएगा। ऐसे में इस स्मार्टफोन को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।