परिवहन विभाग की प्रशंसनीय मुहिम, सड़क सुरक्षा के लिए लगी दौड़

ख़बरें अभी तक।  सडक़ सुरक्षा पर जन जागरूकता लाने के लिए ऊना में मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ ऊना के इंदिरा स्टेडियम से शुरू हुई जिसे एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान आरटीओ ऊना एमएल धीमान भी मौजूद रहे। परिवहन विभाग द्वारा आयोजित इस मैराथन को दो श्रेणियों में बांटा गया था।

पहली श्रेणी में 19 वर्ष की आयु से कम तथा दूसरी श्रेणी में 19 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिलाभर से आये सैंकड़ों प्रतिभागियों 10 किमी, 6 किमी तथा 4 किमी की स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। इसके बाद पीजी कालेज ऊना में सडक़ सुरक्षा पर शपथ भी दिलाई गई।

एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक बहुत ही अहम मुद्दा है क्योंकि रोजाना कई लोग सड़क पर दुर्घटनाओं का शिकार होकर अपनी जान गंवा रहे है। एसपी ऊना ने परिवहन विभाग की इस मुहीम की प्रशंसा की और प्रतिभागियों से सड़क सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।