ऋषिकेश-हरिद्वार लाइन पर चलेगी धुआं रहित रेल, इलेक्ट्रिक लोको रेल का ट्रायल सफल

ख़बरें अभी तक: ऋषिकेश-हरिद्वार रेल लाइन पर अब धुआं रहित रेल चलने उम्मीद जग गई है। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर पहली बार पहुंचे इलेक्ट्रिक लोको रेल इंजन का ट्रायल लिया गया, जो कि सफल रहा। शनिवार को रेल विभाग और विद्युत विभाग के आला अधिकारियों ने इलेक्ट्रिक लोको इंजन डब्ल्यूएपी7 30395 का ट्रायल लिया।

इंजन का ट्रायल सफल रहा। इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को भेजी जाएगी। इसके बाद ऋषिकेश-हरिद्वार रेल लाइन पर इलेक्ट्रिक लोको इंजन चलाने का निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर सहायक मंडल विद्युत अभियंता हरिद्वार श्रीकांत शर्मा, सीएलआई हरिद्वार प्रमोद कुमार, लोको पायलट सुमित कुमार, केशव शरण, सहायक लोको पायलट पंकज कुमार, श्रीराम मीणा आदि उपस्थित रहे।