हरियाली तीज 2019: तीज पर ऐसे करें श्रृंगार, दिखेंगी सबसे अलग

ख़बरें अभी तक: हर साल सावन में शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज का उत्सव मनाया जाता है. हरियाली तीज पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करके मां गौरी और शिव को प्रसन्न करने की कोशिश करती हैं. अगर आप भी चाहते है दूसरी महिलाओं से खुबसूरत दिखना तो कुछ हटकर करें।हेयर स्टाइल-आजकल महिलाओं के बीच साड़ी के साथ पारंपरिक टच देते हुए क्लासी लुक वाले जूड़े काफी चलन में हैं. वक्त के साथ जूड़े में फूल लगाने का ट्रेंड भी वापस फैशन का हिस्सा बन रहा है.

वॉटरप्रूफ मेकअप- अपने त्योहार को खास बनाए रखने के लिए मौसम का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इसके लिए सावन के पूरे महीने मेकअप करते समय वॉटरप्रूफ मेकअप का ही प्रयोग करें.ये आपकी स्किन को खराब नहीं करेगा.चूड़ियां-महिलाओं के बीच आजकल मल्टीकलर चूड़ियां काफी ट्रेंड में हैं आप भी अपनी मल्टीकर की चूड़ियां डाल सकती है.

कोल्हापुरी-इस फेस्टिव सीजन अपनी साड़ी के साथ ट्राई करें कोल्हापुरी चप्पल. ये ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ खूब जंचती हैं.