Realme X की ऑफलाइन बिक्री शुरू, जाने कीमत

ख़बरें अभी तक: पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले Vivo V15 Pro स्मार्टफोन की कीमत में एक बार फिर कटौती की गई है. बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत में 3,000 रुपये की भारी कटौती की गई है. भारत में इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 28,990 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 29,990 रुपये में लॉन्च किया गया था.

कुछ समय पहले यानी मई के महीने में इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 2,000 रुपये की कटौती की गई थी. कटौती के बाद 6GB वेरिएंट की कीमत 26,990 रुपये तक हो गई थी. इसकी कीमत में एक बार फिर कटौती की गई है और अब इसकी नई कीमत 23,990 रुपये हो गई है. वहीं 8GB रैम वेरिएंट की भी कीमत में कटौती की गई है. इस वेरिएंट की नई कीमत 26,990 रुपये हो गई है. नई कीमतों में इन दोनों वेरिएंट्स को फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

कीमतों में कटौती के बारे में वीवो की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, बल्कि ये जानकारी मुंबई बेस्ड मोबाइल रिटेलर महेश टेलीकॉम के हवाले से मिली है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को रूबी रेड और टोपॉज ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इस स्मार्टुफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हैं. वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये कैमरा पॉप-अप मॉड्यूल में मिलेगा.

Vivo V15 Pro की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी ग्राहकों को मिलेगा. इसकी बैटरी 3,700mAh की है. साथ ही यहां फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.