जम्मू-कश्मीर में हालात को लेकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिले उमर अब्दुल्ला

ख़बरें अभी तक । जम्मू-कश्मीर में सेना की अतिरिक्त तैनाती को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा, हमने गवर्नर से राज्य के बारे में चर्चा की. हमें कुछ नहीं बताया जाता है. गवर्नर ने हमें बताया कि अनुच्छेद 370 को लेकर किसी ऐलान की तैयारी नहीं की जा रही है.उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें राज्य में तैनात अफसरों से भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम संसद में भारत सरकार से सुनना चाहते हैं कि वह जम्मू-कश्मीर के बारे में क्या सोचते हैं. हमारी पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे को लेकर मुलाकात हुई थी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 35-ए हटाने का हमारा कोई इरादा नहीं है,लेकिन अब अचानक श्रद्धालुओं के यहां से वापस भेजा जा रहा है. हम चाहते हैं कि सोमवार को सदन की शुरुआत होते ही सरकार इस पर अपना पक्ष साफ करे.